रेप जिहाद : छात्रा को नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म, धर्म बदलकर निकाह करने का बनाया दबाव

गाजियाबाद – बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर एक धर्मांध युवक ने होटल में दुष्कर्म किया। बेहोशी की हालत में उसकी मांग भरते हुए फोटो खिंची और वीडियो भी बना ली। अब आरोपी और उसका परिवार इन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा पर धर्म बदलकर निकाह करने का दबाव बना रहा है। पीडिता ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती गाजियाबाद की मेरठ रोड स्थित एक नामी कॉलेज में बीए में पढती है। युवती का आरोप है कि, उसके गांव का ही मुसलमान युवक महताब उसे कालेज आते-जाते परेशान करता है। महताब का भाई, उसकी मां नसीम और एक अन्य युवक भी उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं। २१ जनवरी को मेहताब ने खुद भी गाजियाबाद जाने की बात कहकर उसे ऑटो में बैठा लिया। रास्ते में नशीला पेय पदार्थ पिलाकर पुराने बस अड्डे के पास होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। एसओ सिहानी गेट विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि रेप, मारपीट, लूट और षड्यंत्र रचने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मेहताब को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार तीन आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
स्त्रोत : अमर उजाला

Comments