श्रीनगर : नैशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन का झलका पाक प्रेम, विधानसभा में लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले से बढे तनाव के बीच विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी सुनार्इ दिए । नैशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन ने सदन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए । इतना ही नहीं, बाद में स्वयं को सही ठहराते हुए लोन ने कहा कि, यह उनका अपना मत है और इससे किसी दूसरे को दिक्कत नहीं होनी चाहिए । उधर, भाजपा ने आर्मी कैंप पर हमले के विरोध में सदन में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
बता दें कि, जम्मू-पठानकोट मार्ग पर सुंसैनिक में शनिवार तडके आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया । इस दौरान सेना के २ सैनिक हुतात्मा हो गए जबकि ४ अन्य घायल बताए जा रहे हैं । इस हमले को तीन से पांच आतंकियों ने अंजाम दिया, जो कैंप के अंदर छिपे हुए हैं । सेना ने आतंकियों को घेर लिया है । अब आखिरी ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है । इसके साथ ही पुलिस सर्च ऑपरेशन में भी जुटी है । ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ।
उधर, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना शुरू किया । इस बीच भाजपा ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए । वहीं, नैशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया । इस नारे के साथ ही सदन में हंगामा शुरू हो गया ।
एक आेर जहां नापाक पाक हर रोज सीजफायर का उल्लंघन कर प्रतिदिन हमारे सैनिक तथा आम जनता को मार रहा है । कश्मीर के युवाआें को आतंकी गतिविधीयों में सम्मिलित कर रहा है । सेना पर पत्थरबाजी करनेवालों को फंडींग कर रहा है । एेसी स्थिती में भारत में रहकर पाकिस्तान का गुनगान गाना यह देशद्रोह है, तथा एेसे देशद्रोहीयों पर कडी से कडी कार्यवाही हो या उन्हे पाकिस्थान भेजने की व्यवस्था सरकार करें, एेसी देशप्रेमी नागरीकों की अपेक्षा है ।
ReplyDeleteमुसलमानों को पाकिस्तानी कहनेवालों को ३ साल की सजा मिले एेसी मांग करनेवाले ओवैसी क्या अब बतायेंगे कि, पाकिस्तान जिंदाबाद बोलनेवाले अकबर लोन को क्या सजा दी जाए, एेसे लोगों के लिए कौन सा कानून लाया जाए ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति