टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:
बनाया। हालांकि, युवक का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म अपनाया है।
पढ़ेंः हाई कोर्ट पहुंचा जोड़ा, कहा लव जिहाद के नाम पर हो रहा शोषण, मांगी सुरक्षा, गांव में तनाव
थाने में परिजनों ने की शिकायत
पुलिस ने बताया कि वेद प्रकाश बरौला जफराबाद इलाके में रहता है। वह नगला पटवारी इलाके की एक फर्निचर की दुकान में काम करता था। इसी दौरान आठ महीने पहले धर्म परिवर्तन + करके उसने अपना नाम आदिल कर लिया। मामला शनिवार को तब सामने आया जब उसने अपने परिजनों से पड़ोस में रहने वाली मुस्लिम लड़की से शादी करने की बात कही। परिजनों ने विरोध किया तो उसने बताया कि वह इस्लाम धर्म कबूल कर चुका है।
युवक के घरवालों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने दक्षिणपंथी संगठन + से संपर्क किया। संगठन के लोग उनके घर पहुंचे और वहां से वे लोग थाने गए। थाने में उन लोगों ने लड़की और उसके परिजनों के खिलाफ युवक का जबरन धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत की।
पढ़ेंः आगरा में 60 मुस्लिम परिवारों के धर्म परिवर्तन का मामला
मामले में एक और शख्स की गिरफ्तारी
वेद प्रकाश से आदिल बने युवक ने कहा कि किसी ने भी उसे इस्लाम धर्म + कबूल करने के लिए मजबूर नहीं किया है। वह अपनी मर्जी से मुस्लिम बना है। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि युवक ने बिना किसी दबाव के इस्लाम कबूल किया है।
युवक की मां नेमवती देवी ने कहा कि वसीम उर्फ छोटू नाम का मुस्लिम युवक उनके बेटे के साथ फर्निचर की दुकान में काम करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि वसीम ने अपनी बहन के साथ वेद प्रकाश की शादी कराने को कहा लेकिन उससे पहले शर्त रखी कि वह धर्म परिवर्तन करे। उन लोगों को जब यह पता चला तो वे लोग दुकान गए लेकिन वहां कुछ दूसरे समुदाय + के लोगों ने उन्हें रोक लिया और उन लोगों को धमकी भी दी।
पढ़ेंः आगरा में 60 मुस्लिम परिवारों के धर्म परिवर्तन का मामला
मामले में एक और शख्स की गिरफ्तारी
वेद प्रकाश से आदिल बने युवक ने कहा कि किसी ने भी उसे इस्लाम धर्म + कबूल करने के लिए मजबूर नहीं किया है। वह अपनी मर्जी से मुस्लिम बना है। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि युवक ने बिना किसी दबाव के इस्लाम कबूल किया है।
युवक की मां नेमवती देवी ने कहा कि वसीम उर्फ छोटू नाम का मुस्लिम युवक उनके बेटे के साथ फर्निचर की दुकान में काम करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि वसीम ने अपनी बहन के साथ वेद प्रकाश की शादी कराने को कहा लेकिन उससे पहले शर्त रखी कि वह धर्म परिवर्तन करे। उन लोगों को जब यह पता चला तो वे लोग दुकान गए लेकिन वहां कुछ दूसरे समुदाय + के लोगों ने उन्हें रोक लिया और उन लोगों को धमकी भी दी।
पढ़ेंः जबरन धर्म परिवर्तन मामले में 7 ईसाई प्रचारक हुए गिरफ्तार
पुलिस ने वेद प्रकाश उर्फ आदिल के साथ ही खुर्रम नाम के दूसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। खुर्रम पर वेद प्रकाश का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा था। खुर्रम ने बताया कि वह आदिल को सिर्फ 15 दिनों से जानता है। उनकी मुलाकात मस्जिद में हुई थी, जब आदिल वहां नमाज अदा करने आया था।
Comments
Post a Comment