इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बीफ खाते हुए शेयर की फोटो, लिखा- भाजप शासित गोवा में जश्न मना रहा हूं !






गोवा बीजेपी शासित राज्य है, इसलिए जश्न में मैंने बीफ खाने का फैसला किया – रामचंद्र गुहा

इतिहासकार रामचंद्र गुहा अपनी एक फोटो को लेकर भाजप नेताओं के निशाने पर आ गए हैं ! दरअसल, गुहा ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बीफ खाते दिख रहे हैं। फोटो के साथ लिखे पोस्ट में खुद गुहा ने दावा किया है कि वह भाजप  शासित राज्य गोवा के दौरे पर हैं, और ओल्ड गोवा में एक शानदार सुबह गुजारने के बाद लंच में बीफ खा रहे हैं !
रामचंद्र गुहा ने ट्वीट किया, ‘ओल्ड गोवा में जादुई सुबह गुजारने के बाद हमने पणजी में लंच किया, चूंकि गोवा भाजप शासित राज्य है, इसलिए जश्न में मैंने बीफ खाने का फैसला किया !’
फोटो पोस्ट करने के बाद गुहा विवादों में घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजप) के पूर्व सांसद बलबीर पुंज ने इस फोटो पर कड़ी आपत्ति जताई !
बलबीर पुंज ने ट्वीट किया, ‘आप बीफ खाकर और सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर लंच का आनंद नहीं ले रहे हैं, आप जान बूझकर लाखों लोगों के विश्वास का मजाक उड़ा रहे हैं, ये आपको शोभा नहीं देता, ये देखना मुश्किल नहीं है कि आपकी ‘सेकुलर’ मानसिकता ने कैसे आपको संवेदनहीन इंसान में बदल दिया है !’
भाजप सैद्धांतिक तौर पर बीफ का विरोध करती है। कई भाजप शासित राज्यों में बीफ को बैन किया जा चुका है और गोवा में भी भाजप की सरकार है। हालांकि, इस राज्य में इसे खाने को लेकर किसी भी तरह की कोई भी रोक-टोक नहीं है।
स्त्रोत : न्यूज 18

Comments