हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने हरिद्वार जाकर गंगा मां के चरणो में की पूजा आैर आरती


हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने अनुभव की हिन्दू धर्म की महानता

कुछ समय पहले हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता विल स्मिथ भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान वे हरिद्वार समेत कई जगहों पर गए और उन जगहों को जाना। विल स्मिथ ने सोशल मीडिया पर अपने इंडिया भेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं। एक फोटो में विल स्मिथ भगवान के सामने बैठकर प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा वे आरती के दौरान लोगों के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”मेरी दादी कहा करती थी कि भगवान अनुभव के माध्यम से सिखाते थे। भारत की यात्रा और रंगों का अनुभव करते हुए लोगों व प्राकृतिक सुंदरता ने मेरे अंदर मेरी कला, दुनिया की सच्चाई को लेकर नई समझ उत्पन्न की है।” इन तस्वीरों को अभी तक १४ लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब विल ने भारत के प्रति अपना प्यार जताया है।
स्त्रोत : आज तक

Comments