राममंदिर निर्माण को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नजर

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि हमारी निगाह सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई और आपसी सहमति के आधार पर मामले के सर्वमान्य हल पर लगी है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: संतों को अयोध्या में राममंदिर निर्माण को 5 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में शिया वफ्फ बोर्ड की ओर से अयोध्या में राममंदिर निर्माण और इसके बदले लखनऊ में मस्जिद निर्माण के दिए प्रस्ताव पर सुनवाई पर है। इसके तुरंत बाद अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए संतों की गंभीर कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इसकी पुष्टि की। परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि हमारी निगाह सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई और आपसी सहमति के आधार पर मामले के सर्वमान्य हल पर लगी है। 
 उन्होंने कहा हरिद्वार में विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की जून में हुई बैठक में लिए निर्णय के अनुसार ही अखाड़ा परिषद और संत इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। महंत नरेंद्र गिरि शनिवार को दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत कर रहे थे। 
Source : .jagran.com

Comments