चीन में राष्ट्रगान के अपमान पर तीन साल की हो सकती है सजा

चीन में अब राष्ट्रगान का अपमान करने पर तीन साल तक की सजा हो सकती है। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति ने इस संबंध में संशोधन प्रस्ताव का मसौदा पेश किया। राष्ट्रगान कानून एनपीसी स्टैंडिंग कमेटी सेशन में सितंबर में ही पास हो गया था और इसका सही इस्तेमाल तय करने के लिए इसे अक्टूबर में पेश किया गया। मौजूदा प्रस्ताव के तहत राष्ट्रगान के अपमान पर अब सजा का प्रावधान होगा।

Source : .jagran.com

Comments