ISIS के संपर्क में था अखिला अशोकन (हादिया) का पति : NIA

नई देहली : नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की एक जांच में दावा किया गया है कि, अखिला अशोकन (हादिया) के पति शफीन जहां विवाह से एक महीने पहले एक क्लोज्ड फेसबुक ग्रुप और एक पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप के माध्यम से आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में थे। इस फेसबुक ग्रुप में पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की पॉलिटिकल विंग एसडीपीआई के कुछ सदस्य जुड़े हुए थे। जांच में यह भी दावा किया गया है कि, उमर अल-हिंदी मामले में गिरफ्तार किए गए मनसीद और पी साफवान भी इस ग्रुप में शामिल थे।
मनसीद और साफवान को पिछले वर्ष अक्टूबर में गिरफ्तार किया था। इन पर आरोप है कि, आईएस से प्रभावित यह ग्रुप दक्षिण भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, पुलिस अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं पर हमले का षडयंत्र रच रहा था।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Comments