अमेठी में मुस्लिमों ने दिन दहाडे दलित महिला का घर तोडा, विरोध करनेपर परिवार के सदस्यों की बुरी तरह पिटाई की
अमेठी : यहां कुछ जिहादियों ने एक दलित महिला का घर गिरा दिया। विरोध करने पर घर की महिलाओं और अन्य सदस्यों से मारपीट भी की। पुलिस में शिकायत की गई किंतु आरोपीयों पर कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीडिता गांव की महिलाओं के साथ शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और एडीएम को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगाई।
विकास क्षेत्र तिलोई की निवासी काजल ने एडीएम को बताया कि उसका मकान गांव की आबादी में बना हुआ है। इसे कासिमपुर मुर्गिहापुर निवासी मुसलमान समुदाय के पांच लोगों ने दो दिन पूर्व बुधवार को दिनदहाडे गिरा दिया था। घर गिराने से मना करने पर जिहादियों ने घर की महिलाओं और अन्य सदस्यों की पिटाई कर दी। पीड़िता काजल के साथ कलेक्ट्रेट पहुचीं गांव की महिलाओं मंजू, गीता, बंशीलाल, राजकुमारी, हुबराजा, इंद्रावती, फूलमती, कृष्णा, दुर्पता आदि ने कहा कि दबंगों ने जाति सूचक गाली देते हुए घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी है। इससे गांव के दलितों में दहशत का माहौल है। मामले की शिकायत गुरुवार को जायस थाने में की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर एडीएम ने तिलोई एसडीएम व संबंधित थाना प्रभारी को मौके पर जाकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
स्त्राेत : जागरण
Comments
Post a Comment