मुंबई – बॉलीवुड की फिल्म निर्माता परिषद ने हिंदी फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्माता परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश अमीन ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में हिन्दी फिल्मों में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर दो वर्ष का प्रतिबंध लगाने की मांग की।
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पहले ही हिंदी फिल्म उद्योग में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर एक अस्थायी प्रतिबंध लगाने की मांग की है। श्री. सुप्रियो ने फिल्म ‘वेल्कम टू न्यूयॉर्क’ को लेकर यह बयान दिया था। इस फिल्म में पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने गाना गया है।
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी भी श्री. बाबुल सुप्रियो के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे। श्री. अमीन ने कहा कि, परिषद ने एक प्रस्ताव पास कर बॉलीवुड के सभी निर्माताओं से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ अगले दो वर्ष तक काम नहीं करने का आग्रह किया है।
श्री. भगनानी ने कहा कि, राहत फतेह अली खान की आवाज में फिल्म का गाना रिकार्ड किया जा चुका है और अब इस पर कुछ नहीं किया जा सकता और गाने की प्रिंट विश्व में भेज दी गयी है। मैं इस पर कुछ नहीं कर सकता किंतु मैं आश्वासन देता हूं कि, आगे मैं पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करूंगा। मेरे लिए भारत पहले है।
स्त्रोत : रोचक खबरे
Comments
Post a Comment