बुर्का पहनकर भाग रहा हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी अपने ही साथियों के ग्रेनेड आक्रमण में ढेर, जवान घायल


श्रीनगर : त्राल (पुलवामा) में सोमवार को बुर्का पहनकर पुलिस स्टेशन से भागने का प्रयास कर रहा हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी अपने ही साथियोंद्वारा फेंके गए ग्रेनेड हमले में मारा गया। इस धमाके में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। प्रशासन ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इस बीच, त्राल में आतंकी के मारे जाने से हडताल हो गई।
इससे पहले इसी माह छह फरवरी को भी आतंकी श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में हमला कर लश्कर आतंकी नवीद जट को भगा ले गए थे। यह वारदात दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुई। उत्तरी कश्मीर के वटलब (सोपोर) में इसी वर्ष जनवरी माह में नौसेना के मार्कोस दस्ते व राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए हिज्ब आतंकी मुश्ताक अहमद चौपान को सोमवार एक पुराने मामले में त्राल से अवंतीपोर पुलिस की हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया जारी थी। इसी दौरान उसने थाने में मिलने आए अपने किसी परिचित से बुर्का लिया और उसे पहनकर पुलिस को चकमा देकर बाहर जाने लगा। थाने के गेट पर तैनात संतरी ने उसे बुर्का पहनते देख लिया और रुकने के लिए कहा।
इस पर गेट के बाहर खड़े आतंकी चौपान के साथियों को लगा कि उनकी साजिश नाकाम होने जा रही है तो उन्होंने थाने में ग्रेनेड हमला कर दिया, ताकि धमाके के दौरान चौपान बच निकले। लेकिन इस हमले में चौपान मारा गया और पुलिस कांस्टेबल महराजुदीन जख्मी हो गया। आयजीपी (कश्मीर रेंज) डॉ. एसपी पाणि ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि आतंकियों के एक दल ने मुश्ताक चौपान को पुलिस हिरासत से भगाने की साजिश रची थी, जो नाकाम रही। इसमें चौपान अपने ही साथियों के ग्रेनेड हमले में मारा गया। हमने मामले की न्यायिक जांच बैठा दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि चौपान से थाने में कौन-कौन मिला, और उसे उसे बुर्का किसने दिया।
एसपी अवंतीपोर जैयद मोहम्मद ने चौपान को भागने की साजिश में भीतराघात से इन्कार करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच जारी है। इस बीच, आतंकी चौपान के मारे जाने की खबर फैलते ही पूरे त्राल में तनाव पैदा हो गया। सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो गए। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी थम गई। कुछ लड़कों ने उत्तेजक नारेबाजी करते हुए सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें जल्द खदेड़ दिया।
स्त्रोत : जागरण

Comments