बिहार के गया में तीन जिहादी आतंकी गिरफ्तार, ISI के संपर्क में होने के मिल रहे सबूत

पटना : बिहार के गया शहर में शनिवार को तीन संदिग्ध आतंकियों को पकडा गया । इनके संबंध आइएसआइ से होने की आशंका जताई गई है । पुलिस को उनके संपर्क के संबंध में सबूत हाथ लगे हैं । तीनों से पूछताछ की जा रही है । इन्हें कोतवाली व सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत मारूफगंज नाला गली से पकडा गया । एक के कब्जे से हथियार भी बरामद किया गया है ।
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि, सुरक्षा एजेंसी से कुछ संदिग्धों के मारूफगंज में होने की सूचना मिली थी । इस सूचना पर स्थानीय टेक्निकल सेल के सहयोग से तीनों संदिग्ध को पकडा गया । सबसे पहले मुन्ना मिस्त्री को उसके घर से दबोचा गया । उसकी निशानदेही पर उसी मोहल्ले से मो. सम्मी को पकडा गया । जांच एजेंसी को सम्मी के घर से विदेशी पिस्टल भी मिली है । इसके बाद इंटरमीडिएट के छात्र मो. शाद को भी इसी मोहल्ले से पकडा गया । तीनों से पूछताछ की जा रही है ।
एसएसपी ने बताया कि हालांकि इन तीनों का अभी तक बोधगया बम प्लांट कांड या आतंकी तौसीफ से कोई संबंध नहीं दिख रहा है । ये किसी दूसरी जगह बडी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे । सूत्रों के अनुसार, इनमें एक विदेश जाने की तैयारी में था । चूंकि मो. सम्मी का वीजा नहीं आया था, इसलिए वह इंतजार कर रहा था । वह मारूफगंज में ही रह रहा था । सुरक्षा एजेंसी इनके संपर्कों की पडताल कर रही है कि उनके संबंध कहां से थे । कयास लगाया जा रहा है कि किसी आतंकी संगठन के लिए ये स्लीपर सेल के रूप में भी काम कर सकते हैं, हालांकि यह पूछताछ और छानबीन के बाद ही स्पष्ट होगा । बहरहाल, सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है ।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गया जिले से किसी आतंकवादी की गिरफ्तारी हुई है । इससे पहले अहमदाबाद ब्‍लास्‍ट के आरोपी आतंकी ताैसीफ की गिरफ्तारी भी गया जिले से ही हुई थी । उसका संबंध इंडियन मुजाहिद्दीन से था ।
पिछले महीने बोधगया में सीरियल ब्‍लास्‍ट की तैयारी भी आतंकियों ने की थी, जिसे समय रहते पुलिस ने विफल कर दिया था । बोधगया मंदिर के गेट सहित तीन जगहों से शक्तिशाली बम बरामद किया गया था ।
स्त्रोत : जागरण

Comments