ISIS आतंकी से शादी के बाद झोया अपने बच्चों को भी आतंकी बनाने का देख रही है ‘सपना’ !


भारतीय लोगों को बरगलाकर खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस(ISIS) में भर्ती कराने की खबरें सामने आ चुकी है । परंतु कभी सुना है कि कोई महिला अपने बच्चों को आईएसआईएस में भर्ती कराना चाहती हैं । परंतु बंग्लादेश की रहने वाली झोया चौधरी का सपना है कि उसके बच्चे बडे होकर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में भर्ती हों ।
दरअसल, झोया चौधरी ने वर्ष २००४ में अमेरिका के रहने वाले जॉन जॉर्जेलस (John Georgelas) से विवाह किया था । पहली बार झोया जॉन से एक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से मिली थी । जॉन ने उससे पहले ही अपने आपको इस्लाम धर्म में परिवर्तन कर लिया था । इस्लाम से जुडने के बाद जॉन का नाम याह्या अबू हसन (Yahya Abu Hassan) हो गया । बता दें कि, जॉन के पिता अमेरिकी वायु सेना में डॉक्टर के रूप में काम कर चुके हैं ।
जॉन के परिवार को इस बात की खबर तब मिली जब उसने २००१ में इस्लाम को अपनाया । बता दें कि ९/११ के हमलों के बाद जॉन ने इस्लाम धर्म अपनाने का निर्णय लिया था । उस दौरान जॉन टेक्सास कॉलेज में पढाई कर रहा था । इसके बाद मुस्लिम डेटिंग वेबसाइट पर २००३ में जॉन की मुलाकात बंग्लादेश की रहने वाली झोया चौधरी से हुई और २००४ को दोनों ने विवाह कर लिया ।
जॉन ( याह्या अबू हसन) आज आईएसआईएस के आतंकी है । इसके साथ ही वह इराक और सीरिया के आतंकवादी समूह में नए युवाओं को जोडने का काम भी करता है । अमेरिका में रहने के दौरान झोया चौधरी और जॉन पर कट्टरपंथी इस्लामी प्रचारक होने का आरोप लगा था । जिसके बाद उसने इंटरनेट होस्टिंग कंपनी डलास में काम किया था जिसके तहत वह ऑनलाइन अल-कायदा समर्थकों को जोडता था ।
स्त्रोत : जनसत्ता

Comments