ODISHA BHASKAR 6-2-2018
SAMAJ 6-2-2018
SAMAJ 6-2-2018
SAMAJ 6-2-2018
SAMAJ 6-2-2018
SAMAJ 6-2-2018
DHARITI 4-2-2018
DHARITI 4-2-2018
DHARITI 6-2-2018
DHARITI 6-2-2018
SAMAJ 6-2-2018
DHARITI 4-2-2018
DHARITI 4-2-2018
MONDAY, 5 FEBRUARY 2018
उत्तर प्रदेश : एटीएस के हत्थे चढा संदिग्ध आतंकी शेख अली अकबर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश ऐंटी टेररेजम स्क्वॉड (एटीएस) को सोमवार शाम बडी सफलता हाथ लगी है ! कश्मीर में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में शामिल शेख अली अकबर नाम के व्यक्ति को एटीएस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है । पुलिस को काफी समय से अली अकबर की तलाश थी । पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं ।
इससे पहले दिसंबर २०१७ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआयए) ने लखनऊ से ही लश्कर के आतंकी शेख अब्दुल नईम को गिरफ्तार किया था । नईम २००६ में हुए हैदराबाद बम धमाके का मुख्य आरोपी है । नईम एक बार चलती ट्रेन से कूदकर भाग चुका था ।
कुछ महीने पहले ही लश्कर-ए-तैयबा की छिपी हुई गतिविधियों से जुडी जांच जारी रखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआयए) ने बिहार के एक व्यक्ति को देहली से गिरफ्तार किया था ।
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स
बिजनौर : सेना के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कश्मीरी मुस्लिमों के लिए चंदा मांगनेवाला कश्मीरी दंपती गिरफ्तार
किरतपुर (बिजनौर) : हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम मोहल्लों में भारतीय सेना के प्रति अपशब्द कहकर चंदा मांग रहे एक कश्मीरी दंपती को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया ।
रविवार शाम एक महिला और एक पुरुष किरतपुर शहर के मुस्लिम मोहल्लों में भारतीय सेना के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कश्मीरी मुस्लिमों के लिए चंदा मांग रहे थे । इस बात का पता चलने पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दोनों को पकडकर पूछताछ की । सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह दोनों को पकडकर थाने ले गए । उन्होंने बताया कि, तलाशी में इनके पास से जम्मू कश्मीर स्टूडेंट नेशनल रिलीफ फंड बारामूला श्रीनगर का लेटर पैड तथा कुछ आइडी मिली हैं । दोनों ने अपने नाम गुलाम नवी और कौसर पत्नी गुलाम नवी निवासी ग्राम हुसन बांगिल थाना कुंजर बारामूला कश्मीर बताया है । पुलिस इन दोनों से बरामद कागजों की जांच कर रही है ।
कार्यवाहक एसपी दिनेश कुमार ने कहां कि, दंपती चंदा मांगते हुए पकडा गया है । उनके परिवार के लोग मुरादाबाद में रह रहे हैं । वहां से जानकारी जुटाई जा रही है । फिलहाल उनके पास कोई आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिले हैं । पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी ।
स्त्रोत : जागरण
कश्मीरी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप ऑफर कर रहा पाकिस्तान, ज्यादातर छात्र आतंकवादियों के रिश्तेदार
नई देहली : पाकिस्तान अपनी आेर झुकाव रखनेवाले भारतीय कश्मीरी युवकों की पीढी तैयार करने के लिए उन्हें स्कॉलरशिप की पेशकश कर रहा है ! स्टूडेंट वीजा पर पाकिस्तान गए ज्यादातर युवक आतंकवादियों के रिश्तेदार हैं । यह बात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआयए) ने टेरर फंडिंग मामले में दाखिल आरोपपत्र में कही है !
एनआयए के अनुसार, ‘जांच के दौरान पता चला कि जो युवक स्टूडेंट वीजा पर पाकिस्तान गए हैं, वे या तो पूर्व आतंकवादियों के या सक्रिय आतंकवादियों के रिश्तेदार हैं, जो कई आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हैं और पाकिस्तान में शरण लिए हुए हैं । वे वहां हुर्रियत नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं !’ जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया कि इन युवाओं के वीजा आवेदन के लिए कई हुर्रियत नेता नई देहली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त में सिफारिश भी करते हैं, जिसमें हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी भी शामिल हैं !
न्यायालय में १८ जनवरी को दाखिल आरोपपत्र में खुलासा हुआ है कि कई युवक, जो पाकिस्तान जाते हैं, वे पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जेवाले हुर्रियत नेताओं के सहयोग से अपने ऐडमिशन संबंधित काम करवाते हैं । एनआयए ने कहा कि पाकिस्तान सरकार की कई परियोजनाओं के अंतर्गत उन्हें वहां एमबीबीएस और इंजिनियरिंग सीटें उपलब्ध करवाई जाती हैं । एनआयए के आरोपपत्र की प्रति आयएएनएस के पास भी है, जिसमें कहा गया है, ‘यह त्रिकोणीय गठजोड़ की ओर इशारा करता है, जहां आतंकवादी, हुर्रियत और पाकिस्तानी प्रतिष्ठान तीन केंद्रों में हैं और ये सभी मिलकर कश्मीर में डॉक्टरों और इंजिनियरों की ऐसी पीढी पैदा कर रहे हैं, जिसका झुकाव पाकिस्तान की आेर होगा !’
आपको बता दें कि एनआयए ने नईम खान के घर से ऐसे दस्तावेज जब्त किए थे, जिसमें पाकिस्तान स्थित एक नामी मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा के दाखिले की इस आधार पर सिफारिश की गई थी कि उसका परिवार कश्मीर में स्वतंत्रता संघर्ष के लिए हर तरह से प्रतिबद्ध है । एनआयए के अनुसार, इसी तरह का एक दस्तावेज शाहिद-उल-इस्लाम के घर से जब्त किया गया था, जिसमें हुर्रियत नेता वीजा जारी करने के लिए पाकिस्तानी उच्चायोग को सिफारिश भेज रहे थे ।
आरोपपत्र में पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादी हाफिज सईद, सैयद सलाहुद्दीन व सात अन्य कश्मीरी अलगाववादियों समेत तीन अन्य के नाम हैं । आरोपपत्र में हुर्रियत के जिन नेताओं के नाम हैं, उनमें अफताब हिलाली ऊर्फ शाहिद-उल-इस्लाम, एयाज अकबर खांडेय, फारूक अहमद डार ऊर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, राजा मेहराजुद्दीन कलवल और बशीर अहमद भट ऊर्फ पीर सैफुल्लाह शामिल है । एनआयए ने इसके अलावा व्यापारी जहूर अहमद वताली और पथराव करनेवाले कामरान और जावेद अहमद भट नामक दो युवकों के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किया है !
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स
पाक की नापाक हरकत : पाक सेना की फायरिंग में कैप्टन सहित चार सैनिक हुतात्मा
भारत मां के आैर कितने सपुतों को खोने के बाद सरकार पाक को सबक सिखाने के लिए कडा कदम उठाएगा ?
कुछ दिन की खामोशी के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने एकबार फिर जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर रविवार को गोलाबारी की । इसमें गुडगांव निवासी कैप्टन कपिल कुंडू समेत चार सैनिक हुतात्मा हो गए । हमले में दो नाबालिग समेत चार लोग घायल हो गए । भारतीय सेना ने भी पाक की इस हरकत का मुंहतोड जवाब दिया !
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी रेंजर्स ने राजौरी के भीमबेर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलाबारी और बमबारी की । इसमें गुडगांव के रांसिका गांव निवासी कैप्टन कपिल कुंडू, ग्वालियर निवासी राइफलमैन रामवतार, कठुआ निवासी राइफलमैन शुभम सिंह, सांबा निवासी हवलदार रोशन सिंह हुतात्मा हो गए । २२ वर्षीय कैप्टन का छह दिन बाद यानी १० फरवरी को ही जन्मदिन था । इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने जिले के मंजकोट सेक्टर में दो गांवों को निशाना बनाते हुए मोर्टार के गोले दागे । हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ ।
गांवों को भी निशाना बनाया
रविवार सुबह पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में पाक की गोलाबारी में दो नागरिक शाहनाज बानो (१५), यासीन आरिफ (१४) और एक सैनिक घायल हो गए । पाक रेंजर्स ने नियंत्रण रेखा से लगते अग्रिम चौकियों और गांव को निशाना बनाया था । यहां भी रूक रूक कर गोलीबारी जारी है !
तीन दिनों के लिए विद्यालय बंद
पाकिस्तानी की आेर से की जा रही गोलीबारी और गोलाबारी के मद्देनजर राजौरी में नियंत्रण रेखा के पांच किलोमीटर के दायरे में सभी ८४ विद्यालयों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है । राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल ने यह जानकारी दी ।
घरों के अंदर रहने की सलाह
राजौरी में सीमा से सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है । अधिकारियों ने लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी है ।
गोलियों से दें पाक को जवाब
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा, सुरक्षाबलों को आदेश दे दिया गया है कि पाकिस्तान की आेर से की गई गोलीबारी का जवाब अनगिनत गोलियों से दें ।
इसलिए बौखलाया पाक
भारत की ओर की गई सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकियों और पाकिस्तानी रेंजर्स के विरुद्ध कार्रवाई से पाक बौखलाया हुआ है । हाल के दिनों में आतंकी फंडिंग पर नकेल कसने और कश्मीर में मुख्यधारा में शामिल हो रहे आतंकियों को देखते हुए पाक तिलमिलाया हुआ है और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में है !
कब कहां हमला
- सुबह ११:१० बजे : पुंछ के शाहपुर सेक्टर में मोर्टार से हमला ।
- दोपहर बाद ३:४० बजे : राजौरी के मनकोट सेक्टर में ।
- शाम ६:१५ बजे : राजौरी के भीमबेर गली सेक्टर में ।
कब क्या हुआ
– १३८ पाक सैनिक मारे गए २०१७ में एलओसी पर
– १५५ पाकिस्तानी सैनिक पिछले साल भारत की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए
– २८ भारतीय सैनिक भी हुतात्मा हुए इस दौरान
– ८६० बार पाक ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया २०१७ में
– २२१ बार पाक ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया था २०१६ में
– २७ पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय स्नाइपर ने मार गिराया
– ५ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे पिछले साल दिसंबर के अंतिम हफ्ते में
– १५५ पाकिस्तानी सैनिक पिछले साल भारत की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए
– २८ भारतीय सैनिक भी हुतात्मा हुए इस दौरान
– ८६० बार पाक ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया २०१७ में
– २२१ बार पाक ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया था २०१६ में
– २७ पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय स्नाइपर ने मार गिराया
– ५ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे पिछले साल दिसंबर के अंतिम हफ्ते में
स्त्रोत : लाईव्ह हिन्दुस्थान
Monday, 5 February 2018
क्या यौन शोषण का अड्डा बन रहे है मदरसे ? : मौलवी ने मदरसे में मासूम का किया यौन शोषण
आए दिन मदरसों से यौन शाेषण की घटनाएं सामने आ रही है । हिन्दू संतोंपर कथित यौन शोषण का झूठा आरोप लगाकर उनके आश्रम को ताला लगानेवाले क्या एेसे मदरसों को भी ताला लगाएेंगे ? ऐसे मदरसों का फंड बन्द करें तथा इन मदरसों के संचालकोंपर पर कडी से कडी कार्यवाही करें
जम्मू कश्मीर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले से पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है । मौलवी पर मदरसे में बच्चे से यौन शोषणकरने का आरोप है । पुलिस ने जम्मू कश्मीर के संविधान के अनुसार रणवीर पीनल कोड की धारा ५०६ और धारा ३७७ के तर्ज पर केस दर्ज किया । बता दें कि जम्मू कश्मीर में भारतीय दंड संहिता लागू नहीं होता राज्य के विशेष दर्जे के चलते वहां रणवीर पीनल कोड के अनुसार सजा दी जाती है ।
बारामूला के वरिष्ठ एसपी मीर इम्तियाज हुसैन ने बताया कि २८ जनवरी को दारूल उलूम के छात्र ने अपने पिता के साथ मौलवी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी । शिकायत में बच्चे ने बताया कि २० दिसंबर को मदरसे के मौलवी ने सुबह की प्रार्थना के बाद कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया ।
एसपी हुसैन ने बताया मामले को लेकर सारी मेडिकल औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं साथ ही पीडित के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं । उन्होंने बताया कि मौलवी फरार था परंतु शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस का कहना है कि आगे की जांच पडताल की जा रही है । बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब कश्मीर में ऐसी घटना सामने आई हो इससे पहले भी पिछली साल पुलिस ने मदरसे के प्रमुख और इमाम को मदरसे में ३० साल की विवाहित महिला से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था । इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा था ।
यह घटना मन में कुछ प्रश्न उत्पन्न करती है . . .
१. हिंदू साधू-संतो पर कथित आरोप सिद्ध भी नहीं होते कि, ‘बिकाऊ’ मीडिया उनके खिलाफ 24 घंटे डिबेट करती है, वहीं मौलवी-ईसाइयों द्वारा स्पष्ट रूप से सामने आए दुष्कर्म पर मौनव्रत रखते है । इससे यह ध्यान मे आता है कि, मिडिया ने केवल हिन्दू धर्म को बदनाम करने का ही षड्यंत्र रचा है ।
२. मदरसें में मौलवीयोंद्वारा दुष्कर्म की कर्इ घटनाएं सामने आती रही है, इससे मदरसे में बच्चों को क्या शिक्षा दी जाती होगी, इसकी जांच होनी चाहिए । एेसी घटनाआें को सामने लाने हेतु सरकार ने प्रत्येक मदरसो में सीसीटीव्ही कैमेरे लगाना चाहिए, जिससे एेसी काली करतूत करनेवाले मौलवीयों का पर्दाफाश हो सकें, एैसा विचार किसी के भी मन में आ सकता है ।
Comments
Post a Comment