कोलंबो : श्रीलंका की सरकार ने देश में १० दिन के आपातकाल की घोषणा की है । इसके पीछे मुस्लिम और बौद्ध समुदाय के बीच फैल रहे तनाव को वजह बताया गया है । मंगलवार को एक सरकारी अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, देश में बौद्ध-मुस्लिम समुदाय के बीच बढ रहे तनाव के कारण से ऐसा किया जा रहा है । प्रवक्ता दयासिरि जयशेखरा ने रॉयटर्स को बताया, ‘एक विशेष कैबिनेट मीटिंग में १० दिन के लिए आपातकाल घोषित करने का निर्णय लिया गया है ताकि सांप्रदायिक दंगों को देश के दूसरे हिस्सों में फैलने से रोका जा सके ।’ उन्होंने यह भी बताया, ‘ऐसे लोगों के विरोध में भी सक्त कार्यवाही करने का निर्णय लिया है जो फेसबुक के जरिए हिंसा को बढावा दे रहे हैं ।’
पिछले कुछ वर्षों से श्रीलंका में दो समुदायों के बीच तनाव चल रहा है । बौद्ध लोगों द्वारा मुस्लिमों पर आरोप लगाया जाता रहा है कि, वे लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं और बौद्ध पुरातात्विक स्थलों को तोड रहे हैं । बौद्ध श्रीलंका में शरण ले रहे रोहिंग्याओं के भी विरोध में हैं । आपातकाल लगाने का निर्णय कैबिनेट की विशेष मीटिंग में लिया गया है । यह भी तय किया गया है कि, जो लोग भी हिंसा करेंगे उनके विरोध में सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स
Comments
Post a Comment