पाकिस्‍तान में हिन्दू मनाने जा रहे है सीता माता की जयंती

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुआे ने सीता माता की जयंती भव्य तरीके से रुप की तैयारी की है । गुरुवार(२२ मार्च) को पूजापाठ के बाद कराची से जुलूस निकाला जाएगा । तैयारियों जोरों से चल रही हैं । इसको लेकर पाकिस्तान के हिन्दुआें में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । लोग भक्ति भावना में डूबे नजर आ रहे । २० करोड की जनसंख्या वाले पाकिस्तान में हिन्दुओं की लगभग दो प्रतिशत जनसंख्या है ।
कराची में यह आयोजन कई मंदिरों की ओर से साझा रूप से किया जा रहा है । हीरा लाल सीता मंदिर, राम देव मंदिर सोल्जर बाजार और कराची के माता मंदिर प्रशासन की ओर से साझा बयान जारी कर प्रांतीय सरकार, नगर प्रशासन, गृह सचिव, कराची मेयर, कमिश्नर और पुलिस से रैली की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की मांग की गई है ।
इस रैली में भारी संख्या में लोग भाग लेते हैं । आयोजन समिति ने कहा है कि सुरक्षा की व्यवस्था की जाए ताकि लोग बिना किसी भय के पूजापाठ करें और जुलूस में शामिल हो सकें । आयोजन समिति ने बताया कि सोल्जर बाजार राम देव पीर मंदिर से छह बजे जुलूस निकलेगा । आधे घंटे मरी माता मंदिर में जुलूस का ठहराव होगा । फिर यहां से जुलूस निकलकर जूलोजिकल गार्डन के पांचवे गेंट पर पहुंचेगा ।
स्त्रोत : जनसत्ता

Comments