मणिपुर से तीन रोहिंग्या गिरफ्तार, म्यांमार के रास्ते मलेशिया जाने की थी योजना


मणिपुर में सुरक्षाबलों ने तीन रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है । इन तीनों को म्याांमार सीमा से भारत में गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । इसकी जानकारी मणिपुर ने शुक्रवार को दी ।

रखाइन के रहने वाले हैं तीनो रोहिंग्या

पुलिस ने बताया कि, अपराध जांच  विभाग (सीआइडी) अधिकारियों और पुलिस की संयुक्त टीम मोरेह कस्बे से रोहिंग्या मुसलमान को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया था । भारत-म्यांमार सीमा पर तेगनौपाल जिले में यह कस्बा है । तीनों रोहिंग्या म्यांमार के रखाइन प्रांत के रहने वाले हैं । म्यांमार का सुरक्षाबल आतंकियों के विरुद्ध रखाइन में लगातार कार्रवाई कर रहा है ।

यह भी पढें : कुरान में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे रोहिंग्या – तस्लीमा नसरीन

मलेशिया जाने की थी योजना

गिरफ्तार किए गए तीनों रोहिंग्या पिछले दस दिनों से मोरेह में रुके हुए थे । ये सभी मलेशिया जाने की फिराक में थे । परंतु तीनों को मणिपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर मोरेह थाने में इनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया है ।

यह भी पढें : जम्मू-कश्मीर : अवैध सीमकार्ड के विषय में सत्य जानने गए २ हिन्दू पत्रकारों पर रोहिंग्याआें की भीड ने किया हमला

स्त्रोत : पंजाब केसरी

Comments