- देश से गद्दारी करने का इससे बडा आैर क्या प्रमाण हो सकता है ? मोदी जी इन सब पर सक्त कारवार्इ क्यों नहींं करते ?
- एक आेर ओवैसी कहते हैं कि ‘मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने वालों को ३ साल की जेल होनी चाहिये’। अोवैसी क्या अब इस घटना पर क्या कहेंगे ?
श्रीनगर – कश्मीर घाटी में अलगाववादी नेताओं ने एक बार फिर देश विरोधी गतिविधियों अंजाम देते हुए अपनी पाकिस्तान परस्ती का सबूत दिया है। हुर्रियत की महिला विंग दुख्तरान-ए-मिल्लत की अध्यक्ष और अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने अपने समर्थकों के साथ कश्मीर में पाकिस्तान दिवस मनाया है। इस अवसर पर श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में आंद्राबी ने एक बार फिर पाक के समर्थन में भाषण दिया है।
२३ मार्च १९४० को पाकिस्तान के पहले संविधान के पारित होने के बाद पाक हर साल इस दिन को पाकिस्तान दिवस के रूप में मनाता आया है। वहीं अपनी पाकिस्तान परस्ती का सबूत देते हुए अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने भी पाक के इस राष्ट्रीय पर्व को कश्मीर घाटी में आयोजित किया है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में आसिया ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। आसिया के इस कार्यक्रम में उनके समर्थकों ने पाकिस्तान के झंडे भी लहराए हैं।
कई बार देश विरोधी बयान दे चुकी हैं आसिया
बता दें कि दुख्तरान-ए-मिल्लत की अध्यक्ष आसिया अंद्राबी को कश्मीर के अलगाववादी नेता के रूप में जाना जाता है। अपने विवादित बयानों और देश विरोधी गतिविधियों के कारण आसिया को कई बार जेल में बंद किया जा चुका है। इसके अलावा कई मौकों पर प्रशासन द्वारा कश्मीर में आसिया के कई कार्यक्रमों पर प्रतिबंध भी लगाए जा चुके हैं।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स
Comments
Post a Comment