जम्मू-कश्मीर : अवैध सीमकार्ड के विषय में सत्य जानने गए २ हिन्दू पत्रकारों पर रोहिंग्याआें की भीड ने किया हमला
मंगलवार सुबह पत्रकार तेजिंदर सिंह, अजय जंडियाल रोहिंग्याओं पर कुछ खबर करने के लिए गए थे । जिस प्लाट में रोहिंग्या रहते हैं, वहां के प्लाट मालिक दो युवकों ने पत्रकारों से पहले दुर्व्यवहार किया । फिर उनके साथ मारपीट की ।
जम्मू के आईजी एसडी सिंह जम्वाल का कहना है कि, पुलिस ने ३४१, ३२३, ३८२ और ३४ आरपीसी में केस दर्ज किया है ।
आरटीआय कार्यकर्ता रोहित चौधरी ने २७ विस्थापित रोहिंग्या मुसलमानों के पास मिले अवैध सीमकार्ड की जानकारी सामने लार्इ थी । इस विषय में सत्य जानने हेतू ये २ पत्रकार १३ मार्च को बर्मा मार्केट क्षेत्र में गए थे । इस समय जिस प्लाट में रोहिंग्या रहते हैं, वहां के रोहिंग्याआें की भीड ने पत्रकारों पर आक्रमण किया तथा उनका कॅमेरा एवं मार्इक छिन लिया ।
भाजपा के निर्मल सिंह ने की हमले की कडी निंदा
उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने इस हमले की कडी निंदा की है । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के हमले बेहद निंदनीय हैं । समाज के हर वर्ग द्वारा निंदा की जानी चाहिए । जम्मू प्रेस क्लब के महासचिव जोरावर सिंह जम्वाल ने भी इस हमले की निंदा की है ।
स्त्रोत : अमर उजाला एवं दैनिक सनातन प्रभात
Comments
Post a Comment