टि्वट द्वारा भगवान राम का अनादर करनेवाले पूर्व आप नेता योगेंद्र यादव का हिन्दुआें ने किया जमकर विरोध


स्वराज अभियान के अध्यक्ष और पूर्व आप नेता योगेन्द्र यादव
स्वराज अभियान के अध्यक्ष और पूर्व आप नेता योगेन्द्र यादव अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं । योगेन्द्र यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भगवान राम का कार्टून शेयर कर देश में हो रही बलात्कार की घटनाओं पर तंज किया था । सोशल मीडिया पर इस बात का गुस्सा फुट पडा कि योगेन्द्र यादव ने सरकार की आलोचना के लिए भगवान राम के कार्टून का उपयोग किया ।
बता दें कि, योगेन्द्र यादव ने एक भगवान राम और माता सीता के कार्टूनवाली तस्वीर शेयर कर लिखा कि, मैं उम्मीद करता हूं कि ये ‘राम भक्त’ इस बात को सुन रहे होंगे । दरअसल जो तस्वीर योगेन्द्र यादव ने शेयर की है, उसमें दिखाई दे रहा है कि सीताजी के हाथ में अखबार है, जिस पर बलात्कार की खबरें छपी हुई हैं । इस पर सीताजी भगवान राम से यह कहती दिखाई दे रही हैं कि मुझे खुशी है कि मेरा अपहरण रावन ने किया था, ना कि आपके भक्तों ने !
योगेन्द्र यादव के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए योगेन्द्र यादव की आलोचना की । उल्लेखनीय है कि, योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण को वर्ष २०१५ में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी से बाहर कर दिया गया था । इसके बाद इन दोनों नेताओं ने स्वराज अभियान नामक राजनैतिक पार्टी का गठन किया ।
योगेन्द्र यादव ने भगवान राम और माता सीता की यही कार्टूनवाली तस्वीर शेयर की थी
(इस छायाचित्र को प्रकाशित करने का उद्द्येश्य किसी की भावना को आहत करने का नहीं है, किंतु विडंबन कैसे किया जा रहा है ये समझ में आये इसलिए प्रकाशित किया है ! – संपादक, हिन्दुजागृति)
योगेन्द्र यादव का यह ट्वीट ऐसे समय आया है, जब कठुआ में ८ साल की मासूम के साथ गैंगरेप और उन्नाव की एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना अखबारों की सुर्खियां बनी हुई हैं । योगेन्द्र यादव ने अपने ट्वीट से इन्हीं घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है !
स्त्रोत : जनसत्ता

क्या एेसे ही कार्टून अन्य धर्मियों के आस्थास्थानोंपर बनाने साहस इन लोगो में है ? आज हिन्दुआे में अपने धर्म के प्रति जो अनास्था है उसी के कारण कोर्इ भी आकर हिन्दू धर्म का अनादर करने का दु:साहस करता है ! 

Comments