कठुआ गैंगरेप : कोर्ट के बाहर चीख रही थी आरोपी की बेटी- यह सब साजिश, रेप नहीं हुआ, हत्या हुई

कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में सोमवार (१६ अप्रैल) को जिला अदालत में पहली सुनवाई हुई, जिसमें मुख्य आरोपी संजी राम समेत सभी आठ आरोपियों को लाया गया। लेकिन अदालत के बाहर मुख्य आरोपी संजी राम की बेटी मामले को षड़यंत्र बताते हुए जोर-जोर से चीख रही थी कि बच्ची का रेप नहीं हुआ, हत्या हुई ! समाचार एजेंसी ने करीब १९ सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें संजी राम के बेटी किसी हुसैन का नाम लेते हुए चीख रही है- ”हुसैन का बनाया हुआ षड़यंत्र है, इस षड़यंत्र को पूरी दुनिया जानें, वो बच्ची किसी हिन्दू-मुसलमान की नहीं है, उस बच्ची का कोई रेप नहीं हुआ, मर्डर हुआ है, उस मर्डर की छानबीन सीबीआई करे, तब ये केस हल होगा, अन्यथा निर्दोष ही फसेंगे !” आरोपियों के वकील अंकुर शर्मा ने मीडिया को बताया कि अदालत ने सभी आरोपियों को चार्जशीट मुहैया कराने का निर्देश दिया है। अदालत ने नार्को टेस्ट को भी हरी झंडी दी है और मामले की अगली सुनवाई २८ अप्रैल को होगी।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हीरानगर तहसील के रसाना गांव में बक्करवाल समुदाय की ८ वर्षीय बच्ची के लापता हो जाने के कई दिनों बाद उसका शव झाड़ियों में मिला था। पुलिस की चार्जशीट में बताया गया कि बच्ची के अपहरण के बाद कई दिनों तक उसका सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर फिर उसकी निर्ममता से हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। मामले में मुख्य आरोपी संजी राम समेत ८ लोगों को आरोपी बनाया गया। आरोपियों में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी और विशेष पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। पिछले दिनों एक हिंदू संगठन के द्वारा आरोपियों के बचाव में एक रैली भी निकाली गई थी। रैली में जम्मू-कश्मीर सरकार में भाजपा कोटे के दो मंत्रियों के भी शामिल होने की बात सामने आई थी, जिन्हें बवाल मचने पर इस्तीफा देना पड़ा था !
स्त्रोत : जनसत्ता

Comments