देश को बचाने के लिए आर्कबिशप अनिल काउटो को देशभर के पादरियों को लिखा पत्र अब तूल पकड़ता जा रहा है। आर्क बिशप ने अपने पत्र में सभी पादरियों से गुजारिश की है कि देश की राजनीतिक स्थिति डांवाडोल बनी हुई है। देश एक नाजुक दौर से गुजर रहा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि २०१९ के आम चुनावों को देखते हुए पादरियों को देश के लिए प्रार्थना करनी चाहिए यही नहीं उन्होंने पादरियों से शुक्रवार को उपवास रखने की अपील की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि देश काफी नाजुक स्थिति से गुजर रहा है मौजूदा राजनीतिक माहौल हमारे देश के धर्मनिरपेक्षता के लिए खतरा बन गए हैं।
इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने उनका समर्थन किया है। इस मामले पर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आर्क बिशप का साथ देते हुए कहा, ‘वह सही कह रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि हम हर समुदाय का आदर करते हैं चाहें वो किसी जाति का हो या फिर धर्म का। आर्क बिशप ने जो बात कही है वह पूरे देश की बात को ध्यान में रखकर कही है, मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने जिस तरह से देश के लिए प्रार्थना करने की बात कही है वह बिलकुल सही है।
स्त्रोत : अमर उजाला
Comments
Post a Comment