आतंकी हमारे भार्इ है, उनके हत्या की निंदा होनी चाहिए – मोहम्मद अकबर लोन, नेशनल कॉन्फ्रेंस May 11, 2018 Get link Facebook X Pinterest Email Other Apps May 10, 2018 कश्मीर के सोनवारी से नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) विधायक मोहम्मद अकबर लोन ने आतंकियों को अपना भाई बताया है और कहा है कि हत्या तो हत्या होती है, किसी की भी हो, इसकी निंदा होनी चाहिए। जम्मू कश्मीर के शोपियां में मारे गए आतंकियों और नागरिकों को लेकर लोन ने अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की। रिपोर्ट्स के अनुसार, शोपियां मामले में मीडिया से बात करते हुए लोन ने कहा, ‘आतंकी भी हमारे भाई जैसे हैं। किसी नागरिक या फिर किसी आतंकी की हत्या यदि होती है तो उसकी निंदा की जानी चाहिए। एक हत्या, हत्या ही होती है, इस पर आप स्पष्टीकरण नहीं दे सकते। लोगों को मारकर किसी समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता। कश्मीर के लोग आजादी पाने के नशे में चूर हैं। अब कश्मीर की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है। सामान्य नागरिकों की तरह ही एक आतंकी भी हमारा भाई है।’ सरकार पर हमला करते हुए लोन ने कहा कि सरकार किसी इंसान के मरने का दुख नहीं समझ सकती। स्त्रोत : जनसत्ता Comments
Comments
Post a Comment