शर्मनाक : बिहार में पाकिस्तानी बच्ची को बना दिया ‘स्वच्छ जमुई स्वस्थ जमुई’ का ब्रांड एंबेसडर !





जमुई में स्वच्छता के प्रचार प्रसार लिए नोटबुक छपाई गई थी

जमुई : बिहार के जमुई जिले में ‘स्वच्छ जमुई स्वस्थ जमुई’ की परिकल्पना को साकार करने में जिला जल एवं स्वच्छता समिति ने अजब काम किया है ! जागरूकता फैलाने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए एक नोटबुक बनाया गया है। नोटबुक के मुख्यपृष्ठ का ब्रांड एंबेसडर एक पाकिस्तानी बच्ची को बनाया गया है। जब स्वच्छता समिति के नोटबुक पर छपी तस्वीर की पडताल की गई तो पता चला कि बच्ची पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए पाकिस्तानी झंडा बनाते दिखी !

गूगल पर किया गया सर्च

गूगल पर इस तस्वीर को सर्च किया गया तो मामला साफ हुआ। पाकिस्तान में कार्य कर रही यूनिसेफ की ओर से इस बच्ची के तस्वीर का उपयोग शिक्षा के प्रचार-प्रसार में किया जा रहा है। साथ ही पाकिस्तान में इस तस्वीर का एक ब्रांड के रूप में उपयोग किया जा रहा है।

गूगल सर्च पर मिली तस्वीर

नोटबुक का वितरण

जिला जल एवं स्वच्छता समिति ने ५-५ हजार कुंजी और नोटबुक का वितरण जिले के सभी स्कूल, आंगनवाडी केंद्रों और कस्तूरबा विद्यालय के बच्चियों के बीच किया है। साथ ही स्वच्छता को लेकर आयोजित प्रतियोगिताओं में भी इस नोटबुक (कॉपी) का उपयोग समितिद्वारा अब भी किया जा रहा है। जिसमें पाकिस्तानी लडकी को ब्रांड के रूप में पेश किया गया है !
स्त्रोत : झी न्यूज




क्या इन्हें इसके लिए कोर्इ भारतीय बच्ची नहीं मिली ? एेसा करना अर्थात शत्रूराष्ट्र पाकिस्तान को बढावा देने जैसा ही है !  


Comments