ସମାଜ-୭-୫-୨୦୧୮
नई देहली : हरियाणा के गुरुग्राम में हाल के दिनों में खुले मैदान में होनेवाली नमाज को हिन्दूवादी संगठनों की ओर से किए गए विरोध पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टिप्पणी की है । मुख्यमंत्री खट्टर ने रविवार को कहा कि, नमाज मस्जिद या ईदगाह के अंदर ही पढनी चाहिए । एएनआई से बातचीत में खट्टर ने कहा, ‘यह हमारी ड्यूटी है कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखा जाए । खुले में नमाज पढने का प्रचलन बढ रहा है । सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढने की बजाय मस्जिद और ईदगाह में जाना चाहिए ।’
बीते शुक्रवार को भी गुरुग्राम में हिन्दूवादी संगठनों कई इलाकों में खुले मैदान में होनेवाली नमाज का विरोध किया था । खासतौर पर यह घटनाएं शहर के व्यस्त इलाकों इफको चौक, उद्योग विहार, लेजर वैली पार्क और एमजी रोड पर हुई थीं ।
६ अप्रैल को वजीराबाद गांव के कुछ लोगों ने सेक्टर ४३ के ग्राउंड में नमाज पढे जाने का विरोध किया था । इसके बाद सेक्टर ५३ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी और ६ लोगों को अरेस्ट किया गया था ।
हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन भी हुए थे । विरोध करने वाले लोगों को कहना था कि, जिन ६ युवाओं के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं, वे सरकारी जमीन पर नमाज पढे जाने का विरोध कर रहे थे । यही नहीं उनका यह भी पक्ष था कि सरकारी जमीनों पर कब्जे की रणनीति के तहत वहां नमाज पढी जा रही है ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स
Comments
Post a Comment