उत्तर प्रदेश में लव जिहाद : पहले व्हॉट्स ऐप पर की मित्रता, फिर शादी का झांसा देकर लडकी पर किया बलात्कार
मुंबई : पायधुनी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक धर्मांक व्यक्ती को वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए १९ साल की लडकी से पहले दोस्ती, फिर एसिड फेंकने की धमकी देकर उसके साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद अरशद खुर्शीद अहमद शेख (२१ साल) है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अरशद से पीड़ित की दोस्ती वॉट्सऐप पर २०१६ में हुई। अरशद उत्तरप्रदेश के बिजनौर का रहनेवाला है और दोस्ती के बाद अरशद ने अक्टूबर में मुंबई आकर उससे मुलाकात की। दोनों गिरगांव चौपाटी गए, जहां अरशद ने शादी का प्रस्ताव रखा। उस दौरान अरशद ने बताया कि वह पुणे के एक गैराज में काम करता है, जिसके बाद लडकी ने उसका शादी प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।
ऐसिड फेंकने की धमकी दे किया रेप
इसके बाद ८ जून २०१६ को अरशद ने लड़की को पुणे बुलाया, जिसे उसने अस्वीकार कर दिया। इतना सुनते ही अरशद को गुस्सा आ गया और उसने पुणे नहीं आने पर मुंब्रा में रहनेवाले अपने एक दोस्त के जरिए उसपर ऐसिड फेंक कर चेहरा खराब कर देने की धमकी दे डाली ! इससे डरकर वह अगले दिन मुंबई से पुणे चली गई, जहां चिंचवड रेलवे स्टेशन पर उसकी अरशद से मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद वह उसे लेकर वहीं पर स्थित एक तीन मंजिला इमारत में गया और वहीं उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस को दिया चकमा
पायधुनी पुलिस ने बताया कि चिंचवड़ के उस होटल में गलत काम होने की जानकारी मिलने पर पुणे पुलिस ने छापा मारकर लडकी को रिहा करा लिया, जबकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। लड़की से हुई पूछताछ में उसके मुंबई निवासी होने की जानकारी मिलने के बाद पुणे पुलिस ने पायधुनी पुलिस से संपर्क कर लडकी को उसके हवाले कर दिया। यहां पहले से ही लडकी के परिजन ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी।
पीडित की शिकायत पर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी के मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस कर उसे उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित उसके गांव से गिरफ्तार करने के बाद मुंबई लाया और यहां स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच पायधुनी पुलिस स्टेशन के पीआई गायकवाड कर रहे हैं।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर
Comments
Post a Comment