सिमडेगा (झारखंड) : कुरडेग कदम टोली में प्राचीन दुर्गा मंदिर से अष्टधातु व सोने की मूर्ति चोरी
कुरडेग के कदम टोली में स्थापित प्राचीन दुर्गा मंदिर में देर रात दुर्गा मां की अष्टधातु एवं सोने की मूर्ति चोरी हो गयी ! मंदिर के पुजारी विद्याधर सिंह सुबह सफाई के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला गायब है ! पुजारी अंदर गये तो देखा कि मूर्ति भी गायब थी ! मंदिर से निकलकर उन्होंने लोगों को घटना की जानकारी दी।
हरिकृष्ण प्रधान ने तत्काल थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी असर्फी पासवान, बीडीओ सह सीओ मृत्युंजय कुमार मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर परिसर का निरीक्षण के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। बीडीओ ने जल्द चोर को पकड़ने का निर्देश दिया। सांसद प्रतिनिधि सह समाज सेवी सुशील श्रीवास्तव भी पहुंचे।
घटना की सूचना के बाद पहुंची स्थानीय विधायक
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विमला प्रधान मंदिर पहुंची तथा घटना की जानकारी लेने के बाद ग्रामीणों के साथ बीडीओ कार्यालय पहुंची। यहां पर विधायक की उपस्थिति में तत्काल चोर को पकड़ने की मांग के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।
डॉग स्क्वाड का लिया गया सहारा
कदम टोली दुर्गा मंदिर में इंस्पेक्टर नीरज पाठक डॉग स्क्वाड टीम को लेकर पहुंचे। मंदिर परिसर में जांच के बाद डॉग स्क्वाड मंदिर के पीछे से झाड़ी के रास्ते होते हुए मेन रोड तक पहुंचा। वहां से कुछ पता नहीं चला। श्री पाठक ने बताया कि रोड से गाड़ी का उपयोग किया गया है। मौके पर केरसई थाना प्रभारी भी दलबल के साथ पहुंचे।
दो लोगों से की जा रही है पूछताछ
घटना के बाद तत्काल दो लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। पुलिस घटना को लेकर दो लोगों से गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस संभावित ठिकानों पर चोर को पकड़ने के लिए छापेमारी भी कर रही है।
हिंदू समुदाय की हुई बैठक
घटना के तत्काल बाद उमा महेश्वर महावीर मंदिर परिसर में सुशील श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हिंदूओं की बैठक हुई। बैठक में मूर्ति चोरी की घटना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कहा गया कि ४८ घंटे के अंदर अगर प्रशासन मूर्ति को बरामद नहीं कर पाती है तो शुक्रवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रखंड परिसर में दिया जायेगा। मूर्ति बरामद नहीं होने और चोर को नहीं पकड़ने पर रविवार को पूरा कुरडेग बंद रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विधायक बिमला प्रधान भी शामिल हुईं। सभी लोगों के साथ विधायक पैदल ही मंदिर से प्रखंड कार्यालय तक पहुंची। लोगों ने कहा कि यहां कुछ बांगला देशी भी आये हैं। राज मिस्त्री का काम कर रहे हैं। फेरीवाले भी जहां-तहां से आ कर यहां घूम रहे हैं। उन्हें भी प्रशासन चिन्हित करे। बीडीओ ने कहा कि मैं इस मामले को देख रहा हूं। आधार सेंटर ऑपरेटर को भी सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी अंजान व्यक्ति का बिना जांच के आधार नहीं बनाएं।
पुलिस को तत्काल चोर को चिन्हित करने को कहा गया है। ज्ञापन की कॉपी मुख्यमंत्री को भी विधायक के माध्यम से भेजी गयी। ज्ञापन सौंपने गये विधायक के साथ सुशील श्रीवास्तव, मनोज साय, बैजनाथ जायसवाल, उमेश जायसवाल, केदारनाथ गुप्ता, विद्याधर सिंह, महेश ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे।
स्त्रोत : प्रभात खबर
Comments
Post a Comment