सेना की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ आइएसआइ एजेंट जाहिद का पासपोर्ट होगा निरस्त, खुलेगी हिस्ट्रीशीट
बुलंदशहर : सेना की जासूसी करने के आरोप में गत २६ अक्टूबर की रात गिरफ्तार हुए आइएसआइ एजेंट जाहिद पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। आपराधिक साक्ष्य मिटाने के आरोप में पुलिस ने उसका पासपोर्ट निरस्त करने व हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। उसका पुराना रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है !
जाहिद की तीन दिन की रिमांड अवधि समय से पहले मंगलवार रात को ही समाप्त हो गई। उसे रात में ही जेल भेज दिया गया। शुरू में जाहिद के आपराधिक रिकार्ड से अंजान पुलिस को मंगलवार को जानकारी मिली कि वह १९९९ में आइपीसी की धारा ४५९ में जेल गया था, जिसके बाद जमानत पर ही जेल से बाहर आने पर जाहिद ने आपराधिक तथ्य छिपाकर वर्ष २०१२ में अपना पासपोर्ट बनवा लिया था। उसी साल वह पाकिस्तान चला गया और पीरजी व अली के संपर्क में आने के बाद पाक के लिए सेना की जासूसी करने लगा। पुलिस ने जाहिद का पासपोर्ट निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी ने खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस को उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए हैं। उधर, जेल अधिकक्ष ओपी कटियार ने बताया कि जाहिद को हाई सिक्योरिटी बैरक में अकेला रखा गया है।
खुर्जा सीओ करेंगे पासपोर्ट बनाने की जांच
जाहिद का पासपोर्ट किसने बनाया और जांच के दौरान उसका आपराधिक रिकार्ड क्यों छिपाया गया, एसएसपी ने इसकी जांच सीओ खुर्जा को दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्कालीन पुलिस अधिकारियों व स्थानीय खुफिया विभाग दोषी कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई होगी।
जेल के अंदर व बाहर होगी निगरानी
जेल में उससे मिलनेवालों और जमानत पर बाहर आने के बाद उसकी गतिविधियों की पुलिस व खुफिया विभाग निगरानी करेगी। एसएसपी ने स्थानीय खुफिया एजेंसी व पुलिस को आदेश दिए हैं।
डीजी इंटेलीजेंस को भेजी रिपोर्ट
रिमांड के दौरान पाक जासूस जाहिद से की गई पूछताछ की महत्वपूर्ण सूचनाएं पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस को भेजी गई हैं। जानकारी है कि पुलिस का एक कर्मचारी गोपनीय लिफाफा लेकर बुधवार को लखनऊ रवाना हो गया है। वह डीजी इंटेलीजेंस के अलावा लखनऊ एसपी इंटेलीजेंस को भी यह गोपनीय सूचनाएं सौंपेगा।
एसएसपी केबी सिंह का कहना है कि, जाहिद का पासपोर्ट निरस्त करने, हिस्ट्रीशीट खोलने व उसकी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। पासपोर्ट बनाने की जांच सीओ खुर्जा को सौंपी है। रिपोर्ट आने पर तत्कालीन दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी !
स्त्रोत : जागरण
Comments
Post a Comment