पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने चेताया, ‘पाक फौज और आईएसआई की बडी साजिश है करतारपुर गलियारा खोलना !‘






पाकिस्तान पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहा है – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार (०९ दिसंबर) को दावा किया कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इमरान खान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले ही उनकी कैबिनेट के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के सामने करतारपुर गलियारा खोले जाने की खबरों का खुलासा कर दिया था। अमरिंदर ने इस पूरे मामले को पाकिस्तानी सेनाद्वारा रची गई एक ‘‘बड़ी साजिश’’ करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘करतारपुर गलियारा स्पष्ट रूप से आईएसआई का एक गेम प्लान है !’’ उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तानद्वारा भारत के खिलाफ रची गई एक बड़ी साजिश नजर आती है !
मुख्यमंत्री के हवाले से एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहा है और इसलिए हम सभी को उसकी पहल से सावधान रहना चाहिए। सिद्धू के मामले पर उन्होंने कहा कि इसे जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया और जो इस मुद्दे को उठा रहे हैं वे यह साबित करने में असफल रहे कि यह आईएसआई का गेम प्लान है !
स्त्रोत : जनसत्ता

Comments