उत्तर प्रदेश : दो धर्मांध गो-तस्‍करों ने एसओ पर चलाई गोली, फिर पुलिस ने लिया ये एक्‍शन




पुलिस एन्काउंटर में घायल दो धर्मांध गौ-तस्कर महमुद्दीन और एजाज

उत्तर प्रदेश में जांच के दौरान रोके जाने पर गो-तस्करोंद्वारा एसओ पर गोली चलाने का मामला सामने आया है ! इसके बाद पुलिस ने भी तत्काल जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में दो गो-तस्करों के पैर में गोली लग गई। घटना मेरठ की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेरठ के मंडाली थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गो-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बाइक से भाग रहे गो-तस्करों ने मंडाली के एसओ रितेश कुमार को निशाना बनाते हुए गोली चला दी। घटना के बाद पुलिस ने गो-तस्करों को पकड़ने के लिए चारो ओर से घेराबंदी कर दी।
खुद को पुलिसद्वारा घिरता देख दोनों गो-तस्कर बाइक छोड़ जंगल की ओर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए फायरिंग की। पुलिस की गोली से दोनों गो-तस्कर घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। पुलिस ने दोनों के पास से दो तमंचे, पशु काटने के लिए प्रयोग किए जाने वाले तीन छुरे और एक बाइक बरामद की है।



View image on TwitterView image on Twitter

Meerut: Two cow smugglers arrested after being injured in an encounter with police in Mundali, last night.

101 people are talking about this

मंडाली के एसओ रितेश कुमार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग में जुटे थे। उन्हें अपने सूत्रों से यह पता चला था कि बाइक पर सवार दो युवक जो गोकशी में लिप्त हैं, वे अजराना के जंगल में गोकशी करने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सामने से आ रही बाइक को रूकने का इशारा किया, तभी बाइक पर पीछे बैठे युवक ने फायरिंग कर दी। हालांकि, इस फायरिंग की घटना में मंडाली के एसओ बाल-बाल बच गए।
मेरठ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बताया, ‘पुलिस की चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई है। मंडाली के एसओ अपनी पुलिस टीम के साथ अजराना के समीप चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश दिखाई देते हैं। पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास करती है तभी बदमाशों ने उनके उपर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी। दोनों घायलों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों की पहचान महमुद्दीन और एजाज के रूप में की गई है। ये जबद्दीन के लड़के हैं। ये जबद्दीन वही हैं, जिनका पूरा खानदान गोकशी के लिए बदनाम है। इनके दो लड़के पहले से गोकशी के आरोप में जेल में हैं। पकड़े गए दोनों लड़कों पर भी गोकशी के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं !”
स्त्रोत : जनसत्ता

Comments