ऑन ड्यूटी मौत इसलिए हेमंत करकरे शहीद, परंतु ATS चीफ की भूमिका पर सवाल – सुमित्रा महाजन

April 30, 2019
Lok Sabha Election 2019 में भोपाल से भाजपा प्रत्याशी बनाई गईं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान के चलते शहीद आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे सियासत के केंद्र में आ गए हैं। इंदौर से लगातार आठ बार सांसद रहीं मौजूदा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सोमवार (२९ अप्रैल) को कहा, ‘ऑन ड्यूटी मौत होने के चलते करकरे को शहीद माना जाएगा। परंतु बतौर महाराष्ट्र एटीएस (आतंक रोधी दस्ता) प्रमुख के तौर पर उनकी भूमिका सही नहीं थी।’
महाजन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘करकरे के दो पहलू हैं। वे शहीद हैं क्योंकि उनकी मौत ऑन ड्यूटी हुई थी, परंतु पुलिस ऑफिसर के रूप में उनकी भूमिका सही नहीं थी।’ भाजपा नेता ने कहा कि उनके पास कोई सबूत तो नहीं है परंतु उन्होंने सुना है कि भोपाल से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए दिग्विजय सिंह जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब करकरे उनके दोस्त हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री रहते हुए दिग्विजय सिंह ने कई बार आरएसएस पर आतंकी संगठन बनने और बम बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इंदौर से महाराष्ट्र एटीएस द्वारा की गई गिरफ्तारियां पूर्व मुख्यमंत्री के इशारे पर की गई कार्रवाई थी।
महाजन ने यह भी कहा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पुलिस हिरासत में प्रताड़ित होने वाली एकमात्र शख्स नहीं थीं। उन्होंने नवंबर २००८ में महाराष्ट्र एटीएस द्वारा इंदौर से पूछताछ के लिए ले जाए गए दिलीप पाटीदार का उदाहरण भी दिया। महाजन ने कहा कि इसके बाद पाटीदार कभी लौटे ही नहीं, उनके गायब होने का मुद्दा लोकसभा में भी उठाया गया था और कोर्ट में भी चल रहा है। महाजन ने कहा कि उन्हें पुलिस हिरासत में ही मार दिया गया, इन सभी तथ्यों पर भी किसी को जवाब देना चाहिए।
स्त्रोत : जनसत्ता

Comments