उत्तर प्रदेश : मुस्लिम परिवार ने निमंत्रण पत्र पर छपवाई भगवान राम-सीता की तस्वीर, काजी ने निकाह पढाने से किया इंकार
April 30, 2019
- शाहजहांपुर जिले के चिलौआ गांव का मामला, ३० अप्रैल को होनी है शादी
- पिता ने कहा- सभी त्यौहार साथ मनाते हैं, इसी सौहार्द को आगे बढा रहे हैं
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक मुस्लिम परिवार ने शादी के कार्ड पर भगवान राम और सीता की तस्वीर छपवाई। यह कार्ड रिश्तेदारों में बांट चुका है। परंतु, अब इस परिवार के सामने नई मुसीबत खडी हो गई है ! काजी ने यह निकाह पढाने से इंकार कर दिया ! ३० अप्रैल को बेटी का निकाह है। ऐसे में अब परिवार परेशान है !
जिले के अल्लाहगंज इलाके के चिलौआ गांव निवासी इबादत अली ने बेटी की शादी कस्बे के ही रहने वाले सोनू से तय की। इबादत अली ने हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल कायम करते हुए शादी के कार्ड पर भगवान राम- सीता के फोटो छपवाए। कार्ड को जब रिश्तेदारों को दिया गया तो वह भी हैरान हुए !
जिस चिलौगा गांव में इबादत अली रहते हैं। उसकी जनसंख्या, लगभग १८०० है। गांव में केवल एक मुस्लिम परिवार इबादत अली का रहता है। उन्होंने कहा कि, कार्ड पर भगवान की तस्वीर छपाने पर मेरे रिश्तेदारों ने थोडा एतराज जरूर किया था, परंतु हमें उनके एतराज से कोई फर्क नही पडता ! क्योंकि मेरे पिता जी भी इस गांव में रहकर सभी त्योहार मनाते थे। उनके इसी आपसी सौहार्द को हम आगे बढा रहे हैं !
लिखित माफी मांगने की दी गई सलाह
परिवारवालों का कहना है कि, काजी ने बरेली स्थित आला हजरत की मजार पर जियारत करने और लिखित में माफी मांगने की सलाह दी। बेटी की दो दिन बाद शादी होनी है। सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। परिवारवालों का यह भी कहना है कि देवबंद ने परिवार के खिलाफ फतवा भी जारी किया ! हालांकि, इस मामले में काजी का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क नहीं हो सका है।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर
Comments
Post a Comment