बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवाल करना नागरिकों का अधिकार है : हामिद अंसारी


देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवाल करना नागरिकों का अधिकार है। उनके अनुसार लोग ये पूछ सकते हैं कि आखिर क्यों बालाकोट पर एयरस्ट्राइक किए गए और इससे देश को क्या मिला ? सरकार को इन सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने ये बातें एक टीवी चैनल से बातचीत में कही।
इंटरव्यू लेते हुए करण थापर ने हामिद अंसारी से सवाल किया कि क्या भारत के लोगों को ये अधिकार है कि वो सेना और सरकार से इस बारे में सवाल कर सके। इस पर हामिद अंसारी ने कहा, ”बेशक ये हर नागरिक का अधिकार है कि वो ऐसी चीज़ों के बारे में जाने जो विदेश नीति और सुरक्षा से जुडी हो।”
अंसारी ने आगे कहा, ”आप किसी भी सबूत को छुपा नहीं सकते हैं। उनसे पाकिस्तान के F-16 विमान पर भी प्रतिक्रिया मांगी गई। जिसको लेकर पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत ने उनके F-16 विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इस मुद्दे पर पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा, ”अगर मैं ये दावा करता हूं कि मैंने शेर को मारा है तो मुझे शेर दिखाना होगा।”
पूर्व उपराष्ट्रपति से पीएम मोदी के कार्यकाल पर भी सवाल किए गए। इस पर उनका कहना था कि पीएम मोदी ने शुरूआत जबरदस्त की लेकिन वादों को पूरा करने में वो काफी पीछे रहे हैं।
स्त्रोत : न्युज १८

Comments