April 28, 2019
देहली के एक मेट्रो स्टेशन पर फर्जी सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार किया गया है। CISF के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आरोपी शख्स उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और काफी समय से CRPF का जवान बनकर घूम रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स का नाम नदीम खान है जो उत्तर प्रदेश के शामिली जिले का रहने वाला है। नदीम पिछले काफी समय से देहली के मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक पर फेक सीआरपीफ का जवान बनकर घूम रहा था। वहीं शनिवार को उसे सीआरपीएफ की वर्दी पहनते देखा गया और शक के बिना पर सीआईएसएफ ने उससे सवाल शुरू किए और आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ करने पर, शख्स ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और उसके पास कोई बल आईडी कार्ड या बल का सदस्य होने का कोई सबूत नहीं था।”
आरोपी शख्स ने दावा किया कि वह जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रशिक्षण बल में प्रशिक्षु थे और अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए शामली जा रहा है। वहीं श्रीनगर और शामली पुलिस में सीआरपीएफ केंद्र में भी जांच के बाद आरोपी शख्स के दावे झूठे साबित हुए।
तलाशी में आरोपी शख्स के पास से अलग अलग जन्मदिन की तारीख के दो आधार कार्ड मिले हैं। इसके साथ ही कार्ड पर पिता का नाम और घर का पता भी अलग अलग लिखे हैं। आरोपी नदीम के पास एक फोन भी मिला है। वहीं इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
स्त्रोत : जनसत्ता
Comments
Post a Comment