केरल के कासरगोड से जुडे श्रीलंका आतंकी हमले के तार, NIA ने दो धर्मांध युवकों को हिरासत में लिया

April 29, 2019

केरल के कासरगोड से जुडे श्रीलंका आतंकी हमले के तार !
एक सप्ताह पहले श्रीलंका में ईस्टर पर हुए आत्मघाती हमलों के तार अब केरल से जुडते नजर आ रहे हैं ! इस संबंध में एनआईए ने रविवार को केरल के कासरगोड से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। दोनों इसी जिले के ही रहनेवाले हैं, जिनकी पहचान अबू बकर सिद्दीकी और अहमद अराफात के रूप में हुई है ! कासरगोड के अलावा पलक्कड जिले में भी एनआईए ने छापेमारी की।
कासरगोड पहले भी चर्चाओं में रहा है। ऐसी खबरें आती रही हैं कि इस जिले के कुछ जिहादी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हो गए हैं ! जिले में आईएस का स्थानीय मॉड्यूल लंबे समय से सक्रिय है। जिन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, उनका संपर्क श्रीलंका आतंकी हमलों के मास्टर माइंड जहरान हाशिम से था। फिलहाल दोनों से एनआईए के मुख्यालय में पूछताछ चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाशिम केरल और तमिलनाडु के आईएस मॉड्यूल से पिछले तीन साल से सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में था।
श्रीलंका हमलों के बाद से ही भारतीय एजेंसियों को केरल के आईएस मॉड्यूल पर शक था। एजेंसियां पहले भी आईएस से सहानुभूति रखनेवाले कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। लेकिन, श्रीलंका की घटना के बाद इनसे फिर से पूछताछ की गई।
सूत्रों ने बताया कि, दोनों के घर पर छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, सिम, मेमोरी कार्ड, मलयालम और अरबी में लिखी कुछ डायरी, विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के भाषणों की डीवीडी, धार्मिक सीडी व कुछ किताबें बरामद हुई हैं !

आईएस का दावा, हमारे आतंकी थे मुठभेड में मारे गए तीन आत्मघाती

आईएस ने दावा किया कि पूर्वी श्रीलंका के कलमुनई शहर में शुक्रवार रात सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड के दौरान विस्फोट कर खुद को उडानेवाले आत्मघाती उसके ही आतंकी थे ! आईएस ने अपनी न्यूज एजेंसी ‘अमाक’ के जरिये बयान में कहा कि मुठभेड के दौरान अबू हमाद, अबू सूफीयान और अबू अल-का मारे गए। तीनों ने गोला बारूद खत्म होने के बाद विस्फोटक बेल्ट के जरिये खुद को उडा लिया।
श्रीलंका हमलों के मास्टर माइंड जहरान हाशिम
अमाक ने इनमें से दो आत्मघाती हमलावरों की तस्वीर भी जारी की है। बताते चलें कि शुक्रवार रात मुठभेड और धमाकों के बाद सुरक्षा बलों को घर से छह बच्चों और तीन महिलाओं समेत कुल १६ लोगों के शव बरामद हुए थे। तीनों आत्मघाती के अलावा श्रीलंका हमलों के मास्टर माइंड जहरान हाशिम के दो भाई जैनी हाशिम, रिलवाम हाशिम और पिता मोहम्मद हाशिम व बहनोई नियाज शरीफ शामिल थे। श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों में २५३ लोग मारे गए थे और ५०० से ज्यादा जख्मी हुए थे। इन हमलों की जिम्मेदारी आईएस ने ली थी !
स्त्रोत : अमर उजाला

Comments