कश्मीर : श्रीनगर के डाउनटाउन में जुमे की नमाज के बाद हिंसा, पथराव, लहराए गए पाक के झंडे


श्रीनगर के डाउनटाउन में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भडक उठी ! प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर जबरदस्त पथराव किया। पाकिस्तान के साथ-साथ आतंकी संगठनों और आतंकियों के झंडे और पोस्टर भी लहराए गए !
शुक्रवार को श्रीनगर के पुराने शहर नौहट्टा में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद युवकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियोंद्वारा पाकिस्तानी झंडे के अलावा आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा, अंसार गज्वातुल हिंद (एजीएच) अन्य संगठनो के भी झंडे लहराए गए !
हाल ही में मारे गए एजीएच के चीफ जाकिर मूसा के साथ साथ अन्य कई आतंकियों के पोस्टर लहराए गए। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से भिडते हुए प्रदर्शनकारियों ने उन पर जमकर पत्थरबाजी की। स्थिति को नियंत्रण से बाहर होता देख सुरक्षाबलोंद्वारा आंसू गैस के गोले दागे गए और पेलेट गन का भी इस्तेमाल किया गया।
इसके बावजूद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं हो पाई। काफी देर तक इलाके में हिंसक प्रदर्शन जारी रहे। काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाबलों ने स्थिति पर काबू पाया। इससे आस पास के इलाकों में काफी देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही !
स्त्रोत : अमर उजाला

Comments