पाकिस्तानी सेना ने सोमवार की सुबह एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना एवं बीएसएफ की चौकियों को निशाना बना कर मोर्टार दागे ! इसमें बीएसएफ का एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद सैन्य अस्पताल राजोरी भेज दिया गया।
सैनिक की पहचान १६८ वीं बटालियन के सिपाही संदीप घास्ती के रूप में हुई है। गोलाबारी से क्षेत्र के दर्जनों मकानों को नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तानी सेना की इस हरकत का सेना एवं बीएसएफ ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके चलते करीब २० मिनट बाद गोलाबारी बंद हो गई।
इससे पहले रविवार देर शाम को भी पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर सेक्टर में सेना की चौकियों के साथ ही आधा दर्जन गांव को निशाना बना कर १२० एमएम के मोर्टार और तोप के गोले दागने शुरू किए थे, जो रात भर जारी रही। इसमें दो बच्चियों सहित तीन लोग घायल हो गए थे। सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के कब्जेवाले काइयां और कीरनी में पाकिस्तानी सेना को नुकसान होने के खबरें हैं !
स्त्रोत : अमर उजाला
Comments
Post a Comment